सुरम्य पूर्वोत्तर की यात्रा करें : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 अगरतला, 25 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों से जुड़े स्थानों जैसे पूर्वोत्तर भारत व उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क की यात्रा करने को कहा।

 मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “पूर्वोत्तर व जिम कार्बेट नेशनल पार्क प्रकृति की सुंदरता से भरा है।”


अपने दूसरे कार्यकाल में कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में मोदी ने कहा, “आप की आंखें पूर्वोत्तर की प्रकृति को देखते रह जाएंगी और आप का दिमाग नई स्फूर्ति, नया उत्साह, नया उमंग से भरेगा।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हाल में डिस्कवरी चैनल पर बेयर ग्रिल्स के साथ उनके ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के एपिसोड के प्रसारण के बाद लोग वन्य जीव व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बात कर रहे हैं।

यह एपिसोड उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)