स्विट्जरलैंड ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

  • Follow Newsd Hindi On  

जिब्राल्टर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार रात यहां जिब्राल्टर को मात देकर अगले साल होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। यूरो 2020 क्वालीफायर्स के ग्रुप-डी के मैच में स्विट्जरलैंड ने जिब्राल्टर को 6-1 के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी।

बीबीसी के अनुसार, इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड की टीम 17 अंकों के साथ ग्रुप-डी में शीर्ष पर रही और अगले साल होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। डेनमार्क ने 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा किया जबकि आयरलैंड तीसरे स्थान पर रही।


आयरलैंड को अब यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के उद्देश्य से प्लेऑफ खेलने होंगे।

जिब्राल्टर के खिलाफ मुकाबले का पहला गोल 10वें मिनट में सेड्रिक इटेन ने दागा। पहले हाफ में हालांकि, इसके बाद दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं।

दूसरे हाफ की शुरुआत मेहमान टीम के लिए दमदार रही। 50वें मिनट में रुबेन वर्गास और सात मिनट बाद क्रिस्टियन फासनाच ने गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया।


मैच के 74वें मिनट में रीस स्टाइच ने जिब्राल्टर के लिए पहला गोल किया, लेकिन अगले ही मिनट में स्विट्जरलैंड के लोरिस बेनिटो ने गोल करके मेजबान टीम के वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। 84वें मिनट में इटेन ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल किया।

मेहमान टीम के कप्तान ग्रांट जाका ने 86वें मिनट में मैच का आखिरी गोल दागा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)