ताइवान : सार्वजनिक परिवहनों में खाना खाने पर लगा बैन

  • Follow Newsd Hindi On  

ताइपे, 30 जनवरी (आईएएनएस)। कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए ताइवान में ट्रेन, बस और जहाजों में कुछ भी खाने या पीने पर 1 फरवरी से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां के परिवहन विभाग ने इसकी जानकारी दी है।

शुक्रवार को विभाग द्वारा जारी एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विमानों में भी यात्रियों को कुछ भी खाने-पीने की इजाजत नहीं रहेगी, हालांकि अंर्तराष्ट्रीय उड़ानों और क्रॉस स्ट्रेट फ्लाइट्स को इस नियम के बाहर रखा जाएगा।


बयान में आगे कहा गया, चूंकि स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान घर वापसी के लिए एयरपोर्ट, रेल स्टेशन, हार्बर, हाईवे सहित अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ रहेगी इसलिए 8 से 16 फरवरी के बीच संक्रमण के फैलने का खतरा दोगुना होगा।

इस दौरान रेलवे स्टेशन हॉल में भी भीड़ लगाने की मनाही होगी।

स्थानीय महामारी निगरानी एजेंसी के मुताबिक, ताइवान में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 899 हो गई है।


अब इस महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 813 लोग इससे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 79 अस्पतालों में भर्ती हैं।

–आईएएनएस

एएसएन/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)