ताजा सर्वेक्षण में ट्रंप को मिला 36 प्रतिशत समर्थन

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 23 अगस्त (आईएएनएस)| नए मत सर्वेक्षण से पता चला है कि 36 प्रतिशत अमेरिकियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काम को अपना समर्थन दिया है, जबकि 62 प्रतिशत लोगों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया। गुरुवार को जारी ये आंकड़े शुक्रवार को उपलब्ध हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के एपी-एनओआरसी पोल में लगभग 10 में से 8 रिपब्लिकन ने ट्रंप के समस्त कार्य-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। वहीं 20 प्रतिशत ने अस्वीकृत कर दिया।

मत सर्वेक्षण से पता चलता है कि 94 प्रतिशत डेमोक्रेट्स और लगभग दो-तिहाई निर्दलीय ट्रंप के नेतृत्व का विरोध करते हैं।


एपी-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च ने कहा कि ट्रंप के समर्थन रेटिंग कभी भी एपी-एनओआरसी चुनावों में 32 प्रतिशत से नीचे नहीं गई है या 42 प्रतिशत से ऊपर नहीं बढ़ी है।

अन्य मुद्दों पर केवल 36 प्रतिशत अमेरिकियों ने ट्रंप की विदेश नीति और बंदूक नीति का समर्थन किया, 37 प्रतिशत ने उनकी स्वास्थ्य देखभाल नीति का समर्थन किया और केवल 38 प्रतिशत ने उनकी आव्रजन नीति का समर्थन किया।

यह सर्वेक्षण 15 अगस्त से 19 अगस्त तक 1,058 वयस्कों पर किया गया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)