टेक्नो भारत में 10 जुलाई को लांच करेगा फैंटम स्मार्टफोन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| हांगकांग की प्रौद्योगिकी कंपनी ट्रांजिसन होल्डिंग्स का स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाइल 10 जुलाई को भारत में अपनी प्रमुख स्मार्टफोन श्रंखला फैंटम लांच कर रही है। इस श्रंखला के स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 रुपये से कम है। स्मार्टफोन उद्योग के सूत्रों के अनुसार, भारत में किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट में सेंध लगाने के उद्देश्य से लाई गई फैंटम श्रंखला रेडमी नोट 7 और रियमी 3 प्रो को कड़ी टक्कर दे सकती है।

वैश्विक रूप से टेक्नो स्मार्टफोन्स में तीन श्रंखलाएं हैं। एक स्पार्क है, जो युवाओं के लिए शुरुआती स्मार्टफोन है, दूसरी केमन है, जो कैमरा-केंद्रित लोकप्रिय सीरीज है और तीसरी फैंटम ब्रांड की प्रमुख सीरीज है।


फैंटम में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉइस असिस्टेंट और लैंग्वेज सपोर्ट जैसे एडवांस्ड आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित एप्स जैसे ट्रेंडी एप्स होने की संभावना है।

मोबाइल उद्योग के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, “फोन में रैम चार जीबी से ज्यादा हो सकता है, डॉट नोच डिस्प्ले, एक से ज्यादा रियर कैमरे, सेल्फी के लिए हाई-रिजोल्यूशन फ्रंट स्नैपर भी हो सकते हैं।”

फिलहाल 15,000 रुपये से कम कीमत में इन-डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर वाला कोई स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)