टेक्सास का लड़का 9.98 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 1 मई (आईएएनएस)| ‘व्हाइट लाइटनिंग’ नाम से मशहूर टेक्सास के एक हाई स्कूल स्प्रिंटर ने एक स्कूली इवेंट में 100 मीटर दौड़ 9.98 सेकेंड में पूरी कर सनसनी फैला दी है।

समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक 18 साल के मैथ्यू बोलिंग ने हाउस्टन के स्ट्रेक जीसुट कॉलेज प्रेप के लिए हिस्सा लेते हुए टेक्सास रीजन थ्री-6ए ट्रैक एवं फील्ड इवेंट में शनिवार को यह कारनामा किया।


मैथ्यू के नाम नया अनाधिकारिक रिकार्ड दर्ज हो गया है और वह 20 साल से कम उम्र में इतने कम समय में 100 मीटर दूरी नापने वाले सबसे तेज अमेरिकी धावक बन गए हैं।

बीते सप्ताह मैथ्यू ने अपने ट्विटर पर कहा था कि उसने अपना व्यक्तिगत श्रेष्ठ समय हासिल किया है और यह समय 9.98 सेकेंड है। साथ ही उसने यह भी लिखा था कि उसने नया स्कूल रिकार्ड भी कायम किया है।

मैथ्यू का यह समय हालांकि आधिकारिक रिकार्डबुक में शामिल नहीं हो सका क्योंकि जब वह दौड़ रहा था तब उसके पीछे से हवा की गति 4.2 मील प्रति घंटे थी।


इस स्पर्धा में विश्व रिकार्ड जमैका के उसेन बोल्ट के नाम है। बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ 9.58 सेकेंड में पूरी की थी। 200 मीटर का भी विश्व रिकार्ड बोल्ट के नाम ही है। बोल्ट ने यह दूरी 19.19 सेकेंड में पूरी की है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)