तेलंगाना: कलेक्टर ने पेश की मिसाल, सरकारी स्कूल में कराया बेटी का एडमिशन

  • Follow Newsd Hindi On  
तेलंगाना: कलेक्टर ने पेश की मिसाल, सरकारी स्कूल में कराया बेटी का एडमिशन

देश के सरकारी स्कूलों की दशा किसी से छिपी नहीं है। अच्छी शिक्षा के लिए माता-पिता अपने बच्चों को महंगे से महंगे निजी स्कूलों में भेजने की होड़ और दौड़ में लगे हैं। वहीं तेलंगाना की एक कलेक्टर (जिलाधिकारी) ने अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाकर नज़ीर पेश की है। इस कलेक्टर का नाम मसर्रत खानम आएशा है और वह तेलंगाना के विकाराबाद की कलेक्टर हैं।

मसर्रत खानम आएशा ने सरकारी अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल में अपनी बेटी का पांचवी कक्षा में दाखिला कराया है। यह तेलंगाना माइनॉरिटी रेजीडेंशियल स्कूल हैदराबाद से 75 किलोमीटर दूर स्थित है। आएशा चाहतीं तो अपनी बेटी के लिए सभी सुविधाओं वाले प्राइवेट स्कूल को भी चुन सकती थीं लेकिन उन्होंने इससे परहेज करते हुए उसे सरकारी स्कूल में भेजने का कठिन रास्ता चुना।


मसर्रत खानम आएशा ने कहा कि इस स्कूल में अधिकतर गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। यहां शिक्षा का स्तर अच्छा है और वहां बच्चे का संपूर्ण विकास हो सकता है। इसीलिए उन्होंने महंगे निजी स्कूल के स्थान पर उन्होंने इस स्कूल को चुना।

तेलंगाना माइनॉरिटी रेजीडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूय सोसाइटी के सचिव ने आएशा के इस पहल की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर का यह प्रयास सराहनीय है। इससे अल्पसंख्यकों को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही इससे अल्पसंख्यकों में लड़कियों की शिक्षा को लेकर अहम बदलाव आ सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)