तेलंगाना में अधिकारी को जिंदा जलाने वाले व्यक्ति की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 हैदराबाद, 7 नवंबर (आईएएनएस)| तेलंगाना में हैदराबाद के नजदीक एक सरकारी अधिकारी को उसी के कार्यालय में जिंदा जलाने वाले व्यक्ति की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

  सोमवार को हुए इस आगजनी के मामले में अब तक मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है। डॉक्टरों ने कहा, “सरकारी उस्मानिया अस्पताल में के. सुरेश की दोपहर करीब 3.30 बजे मौत हो गई। बुधवार रात से उसकी स्थिति बिगड़ती जा रही थी और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।”


अब्दुल्लापुरमेट मंडल की एक 37 वर्षीय तहसीलदार (मंडल राजस्व अधिकारी/एमआरओ) विजया रेड्डी को उन्हीं के कार्यालय में जमीन मामले में सुरेश ने जिंदा जला दिया था।

अधिकारी पर मिट्टी का तेल डालते और उन्हें आग के हवाले करते हुए सुरेश भी 65 प्रतिशत जल गया था।

मंडल राजस्व अधिकारी का ड्राइवर गुरुनाथम और अन्य कर्मचारी चंदैरया उन्हें बचाते हुए खुद भी झुलस गए थे। दोनों को अपोलो डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुनाथम ने अगले दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)