तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से 50 की मौत (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से 50 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 11 लोगों की मौत अकेले हैदराबाद में हुई है। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।


वहीं जिनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, उन्हें नया घर बना कर दिया जाएगा। अगर घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है तो, रिपेयर के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

राज्य में मंगलवार से ही हो रही भारी बारिश की वजह से हैदराबाद और अन्य जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तत्काल 1350 करोड़ रुपये की सहायता की भी मांग की है। केसीआर ने 600 करेाड़ रुपये किसानों के लिए और ग्रेटर हैदराबादा व अन्य इलाकों में हुए क्षति की भरपाई के लिए 750 करोड़ रुपये की मांग की है।


–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)