तेलंगाना में कोरोना टेस्ट की संख्या 80 लाख पार

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोरोनावायरस टेस्ट सैंपलों की संख्या 80 लाख पार हो गई है।

यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 37,387 सैंपलों की जांच की गई है, जिससे यहां टेस्ट के लिए सैंपलों की संख्या बढ़कर 80,34,038 पहुंच गई है।


लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार, प्रति मिलियन आबादी पर परीक्षण किए गए सैंपलों की संख्या 2,15,852 हो गई है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मानक के अनुसार 5,600 के प्रतिदिन के परीक्षण लक्ष्य के अनुसार प्रति दिन प्रति मिलियन 140 परीक्षण है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 169 अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 2,95,270 पहुंच गई है। इस दौरान यहां एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,607 पहुंच गई है।

तेलंगाना में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,964 हो गई है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)