तेलंगाना में कोविड के नए मरीज आए कम, ठीक हुए ज्यादा

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में कोविड-19 के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की रोजाना तादाद ज्यादा है। राज्य में रिकवरी दर 96.62 फीसदी है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस से 862 लोग रिकवर हुए, जिनके साथ वायरस से उबरे लोगों की संख्या 2,64,606 हो गई।


राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 517 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण की कुल संख्या 2,73,858 हो गई।

संक्रमण से और दो लोगों की मौत के साथ वायरस से 1,474 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.53 प्रतिशत है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, 44.96 प्रतिशत मौतें कोविड-19 के कारण हुईं, जबकि शेष 55.04 कामरेडिडिटी के कारण हुईं।


सक्रिय मामलों की संख्या 7,778 हो गई, जिनमें 5,803 घर या संस्थागत आइसोलेशन में शामिल हैं।

रिकवरी दर बढ़कर 96.63 प्रतिशत हो गई, जो राष्ट्रीय औसत 94.4 प्रतिशत से अधिक है।

ग्रेटर हैदराबाद में 102 नए मामले सामने आए। रंगारेड्डी जिले में 57 मामले सामने आए हैं, उसके बाद मेडचल मल्काजगिरि (36), करीमनगर (33), वारंगल अर्बन (28), भद्राद्री कोठागुडेम (26) और संगारेड्डी (21) हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)