तेलंगाना में पहले 4 घंटों में 22 फीसदी से अधिक मतदान

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| तेलंगाना में गुरुवार को 17 लोकसभा सीटों के लिए पहले चार घंटों में पूर्वाह्न 11 बजे तक 22 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजथ कुमार के अनुसार, सुबह सात बजे से 22.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


सबसे अधिक मतदान प्रतिशत मेदक निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया जहां 36 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज हुआ, जबकि हैदराबाद में मतदान की रफ्तार सुस्त रही और यह 12.20 प्रतिशत दर्ज हुआ।

एक चरण के मतदान में 25 महिलाओं सहित 443 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए करीब 2.97 करोड़ मतदाता पात्र हैं।

निजामाबाद को छोड़कर अन्य जगहों पर मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। 185 उम्मीदवारों की उपस्थिति के कारण निजामाबाद में मतदान प्रक्रिया एक घंटे देरी से शुरू हुई और यह शाम छह बजे समाप्त होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)