तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। हैदराबाद की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एएसपी) शिखा गोयल और पुलिस महानिरीक्षक, एन शिव शंकर रेड्डी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) के लिए चुना गया है।

तेलंगाना के 12 पुलिस अधिकारी भी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) प्राप्त करेंगे।


शिखा गोयल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और एसआईटी) हैं और वे एसएचई टीमों और भरोसा केंद्रों की प्रभारी हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाली आईपीएस अधिकारी ने अपने करियर की शुरूआत 1994 में जम्मू-कश्मीर में एक एएसपी के रूप में की थी।

शिवा शंकर रेड्डी निजामाबाद रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हैं।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)