टेनिस : बर्मिघम ओपन में उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्मिघम, 20 जून (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका गुरुवार को बर्मिंघम ओपन के एकल वर्ग के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो बाहर हो गईं हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ओसाका को वल्र्ड नंबर-43 कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा ने मात दी। 21 साल की जापानी खिलाड़ी को 24 साल की यूलिया ने सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।

दो ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका बीते महीने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर से ही बाहर हो गई थीं।


वहीं फ्रेंच ओपन विजेता आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को मात दे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। वर्ल्ड नंबर-2 बार्टी ने वर्ल्ड नंबर-66 जेनिफर को 6-3, 6-1 से परास्त किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)