टेनिस : डेलरे बीच ओपन के फाइनल में पहुंचे इवांस

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 24 फरवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी डेनियल इवांस ने शनिवार को यहां जॉन इस्नर के खिलाफ उलटफेर करते हुए डेलरे बीच ओपन के फाइनल में जगह बनाई। इवांस ने तीन सेट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में इस्नर को 3-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, टूर्नामेंट के फाइनल में इवांस का सामना मॉल्डोवा के राडू एल्बोट के खिलाफ होगा। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में एक भी एटीपी टूर खिताब नहीं जीता है।


इवांस ने कहा, “मैं एक बार में एक मैच, एक प्वाइंट और एक गेम के बारे में सोचता हूं। यह थोड़ा घिसा पिटा सा जरूर लगे लेकिन मैं हर मैच खेल रहा हूं। गेंद मेर पास आ रही है और मैं उस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “मेरी मूवमेंट अच्छी है और मैं अच्छा खेल रहा हूं इसलिए मैं समझता हूं कि मेरे खिलाफ खेलना मुश्किल है। मैं हर सर्व को भापने में कामयाब हो रहा हूं।”

वर्ल्ड रैंकिंग में 148वें स्थान पर काबिज इवांस ने 2017 में सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह बनाई थी।


एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में एल्बोट ने अमेरिका के मकैंजी मैक्डोनाल्ड को 3-6, 6-0, 6-0 से पराजित किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)