टेनिस : इंडियन वेल्स से हटे नडाल, फेडरर फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

 इंडियन वेल्स, 17 मार्च (आईएएनएस)| स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए हैं।

 नडाल को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में उतरना था। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल के हटने से फेडरर अब फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से मुकाबला होगा, जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक 7-6 (7-3) 6-7 (3-7) 6-4 से पराजित किया।


तीन बार इंडियन ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल ने दाएं घुटने की चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मैच के बीच में मेडिकल ट्रीटमेंट लिया था। नडाल यहां 2007, 2009 और 2013 में खिताब जीत चुके हैं।

नडाल ने कहा, “मैंने आज सुबह भी अभ्यास किया था। लेकिन मुझे लगा कि मेरा घुटना उस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार नहीं है, जिसकी मुझे जरूरत है।”

फेडरर भी दूसरे कोर्ट पर अभ्यास कर रहे थे और उसी समय नडाल ने फेडरर को कहा कि अब यह मैच नहीं होने वाला है।


फेडरर ने इस पर निराशा जाहिर की। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, “यह एक बहुत बड़ा नुकसान है। मुझे पता है कि दर्शक इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित थे और हम खिलाड़ी भी। मैं फाइनल में पहुंचने से उत्साहित हूं लेकिन इस तरह से नहीं।”

नडाल ने कहा कि अब वह अप्रैल के मध्य में होने वाले मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)