टेनिस : जोकोविक ने जीता रिकॉर्ड चौथा शंघाई मास्टर्स खिताब

  • Follow Newsd Hindi On  

शंघाई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुए क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 6-3, 6-4 से हराकर रविवार को रिकॉर्ड चौथी बार शंघाई मास्टर्स का खिताब जीत लिया। इस खिताबी जीत के बाद जोकोविक अब एटीपी रैकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 बनने के करीब पहुंच गए हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने शंघाई मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने के साथ ही एटीपी रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान सुनिश्वित कर लिया था। जोकोविक का कहना है कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड नंबर-1 के साथ साल का समापन करना है।


जून 2017 के बाद से यह पहली बार है जब जोकोविक विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचेंगे।

स्पेन के राफेल नडाल अभी एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। नडाल ने चोट के कारण शंघाई मास्टर्स में हिस्सा नहीं लिया था और अभी वह चोट से उबर रहे हैं।

दूसरी सीड जोकोविक ने पुरुष एकल के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-19 कोरिक को एक घंटे 37 मिनट में पराजित किया।


कोरिक ने मौजूदा चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फेडरर अब सोमवर को जारी होने वाले एटीपी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर खिसक जाएंगे।

कोहनी की चोट से उबरने के बाद जोकोविक ने शंघाई मास्टर्स का खिताब जीतने से पहले इस वर्ष विंबलडन, अमेरिकी ओपन और सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब अपने नाम किया था।

मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक का अगस्त में रोजर्स कप में हारने के बाद से यह लगाातार 18वीं जीत है।

31 साल के जोकोविक ने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स का भी खिताब जीता था और अब वह सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)