टेनिस : मरे बाहर, बार्टी और ओसाका चीन ओपन के सेमीफाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| यहां जारी चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शीर्ष खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन पूर्व वर्ल्ड नम्बर -1 एंडी मरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी ने चेकगणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को 4-6, 6-4, 6-3 से मात दे अंतिम-4 में जगह बनाई।

बार्टी अब अगले मैच में नीदरलैंडस की किकि बेर्टेस से भिड़ेंगी। किकि ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को 7-6 (6), 6-2 से मात दी।


रूस की डारिया कासाटाकिना को डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी के हाथों 6-3, 7-6 (5) से मात खानी पड़ी।

पुरुषों में एंडी मरे का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मरे को 6-2, 7-6 (3) से हराया। सेमीफाइनल में थीम का सामना रूस के कारेने खाटचानोव से होगा जिन्होंने इटली के फाबियो फोगनिनि को 3-6, 6-3, 6-1 से मात दी।

तीसरी सीड स्टेफानोस सितसिपास ने अमेरिका के जॉन इश्नेर को 7-6 (3), 6-3 से मात दे सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ंत तय की।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)