टेनिस : राओनिक को हरा मेदवेदेव ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

ब्रिस्बेन, 4 जनवरी (आईएएनएस)| चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शुक्रवार को कनाडा के मिलोस राओनिक को कड़े मुकाबले में 6-7 (2-7), 6-3, 6-4 से मात देकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह मैच दो घंटे नौ मिनट तक चला।


रूस के खिलाड़ी ने 10वें गेम में तीन सेट प्वाइंट बचाए लेकिन वह अंत में सेट गंवा बैठे।

दूसरे सेट में रूसी खिलाड़ी ने राओनिक की सर्विस को तोड़ा। तीसरे सेट के नौवें गेम में मेदवेदेव ने अपनी दूसरी सर्विस ब्रेक हासिल की। राओनिक अपने अनुभव से मेदवेदेव पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रूसी खिलाड़ी ने जमकर पलटवार किया।

सेमीफाइनल में मेदवेदेव का सामना फ्रांस के विलफ्राइड सोंगा और आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनयोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।


वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच फ्रांस के जैरेमी चार्डी और जापान के केई निशिकोरी के बीच होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)