टेटे : दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने जीते स्वर्ण, रजत

  • Follow Newsd Hindi On  

पोखारा, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय टेबल टेनिस टीम के स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत ने बुधवार को युगल स्पर्धाओं में भी पदक अपने नाम किए। भारत ने मंगलवार को तीन पदक जीते थे और बुधवार को पदक जीतने के बाद वह पांच स्वर्ण, तीन रजत अपने खाते में डालने में सफल रही है।

पुरुष युगल में भारत के हरमीत देसाई और एंथोनी अमलराज ने हमवतन सनिल शेट्टी और सुधांशू ग्रोवर को 8-11, 11-7, 11-7, 11-5, 8-11, 12-10 से हराया।


महिला युगल में मधुरिका पाटकर और श्रीजा अकुला ने सुत्रिथा मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को 2-11, 11-8, 11-8, 11-6, 5-11, 11-5 से मात दे स्वर्ण जीता।

पुरुष युगल में नेपाल के सांटो श्रेष्ठा और विनेश कन्हैया ने कांस्य पदक अपने नाम किए। श्रीलंका के गिनिगे और राश्मिका कृष्णानंद ने भी कांस्य जीता। महिला युगल में श्रीलंका की ही विशाखा मधुरांगी और हंसिनी पुलिा और बांग्लादेश की सोनम सुल्ताना सोमा तथा सादी रमन मोउ ने कांस्य पदक साझा किया।

मिश्रित युगल में हरमीत ने सुत्रिथा मुखर्जी के साथ मिलकर अमलराज और अयहिका की जोड़ी को 11-6, 9-11, 11-6, 11-6, 11-8 से हराया।


कांस्य पदक श्रीलंका के इमेश उदेया रानासिंघा और इशारा मदुरंगी और नेपाल के संटो तथा नाबिता श्रेष्ठा ने साझा किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)