टेटे : शरथ-साथियान की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| गुणासेकरन साथियान और अचंता शरथ कमल की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में जारी 24वीं आईटीटीएफ एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। शरथ-साथियान की जोड़ी ने गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में बहरीन के महफूद सैयद मुर्तधा और राशिद राशिद की जोड़ी को 11-8, 11-6, 11-3 से हराकर अंतिम प्रवेश किया।

क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को साथियान और शरत की जोड़ी का सामना चीन के लियांग जिंगकुन और लिन गाओयुआन की जोड़ी से होगा।


शरथ-साथियान की जोड़ी को इससे पहले पहले राउंड में बाई मिली थी। इसके बाद उन्होंने राउंड-32 में जॉर्डन के अबो यमन जैद और अल्दमेजी जेयाद की जोड़ी को 11-4 11-7 11-7 से हराया।

वहीं, पहले दौर में बाई हासिल करने वाली हरमीत देसाई और एंथोनी अमलराज की जोड़ी को राउंड-32 में चीनी ताइपे के ल्यू सिंग सिन और पेंग वेंग वेई की जोड़ी के हाथों 11-5 7-11 11-3 8-11 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला युगल में पहले दौर में जीत करने वाली मनिका बत्रा और अर्चना कामथ की जोड़ी को दूसरे दौर में यांग ह्युन और जियोन झी की कोरिया की जोड़ी से 6-11 9-11 7-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी।


मधुरिका पाटकर और सुर्तीथा मुखर्जी की जोड़ी को दूसरे दौर में डू होई केम और ली हो चिंग की हांगकांग की जोड़ी के खिलाफ 9-11 5-11 11-13 से हार का सामना करना पड़ा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)