थाईलैंड के गुफा बचाव अभियान की कहानी दिखाएगा नेटफ्लिक्स

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 1 मई (आईएएनएस)| नेटफ्लिक्स पिछले साल उत्तरी थाईलैंड में एक गुफा में फंसे 12 लड़कों और उनके कोच के बचाव अभियान की कहानी दिखाएगा। इसके लिए मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने कई निर्माताओं से समझौता किया।

ज्ञात हो कि पिछले साल 12 लड़के और उनके कोच 2 हफ्तों से भी अधिक समय तक उत्तरी थाईलैंड की एक गुफा में फंसे रहे थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद वहां से निकाला गया था।


थाई कंपनी 13 थाम लुआंग कंपनी लिमिटेड के पास बचाए गए लड़कों की कहानी का अधिकार है। इस कंपनी ने निर्माता कंपनी एसके ग्लोबल एंटरटेंमेंट के साथ संयुक्त रूप से नेटफ्लिक्स के साथ इस कहानी की स्क्रीनिग के लिए समझौता किया है।

एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी प्रवक्ता वेराचॉन सुकॉन्धापातिपाक ने बताया कि बचाए गए लड़कों ने अपनी कहानी के लिए कई विकल्पों में से नेटफ्लिक्स को चुना। सभी 12 लड़के और कोच इवेंट के दौरान मौजूद थे।

वाइल्ड बोअर्स फुटबॉल टीम के कोच एक्कापोल ने कहा कि इस कहानी के जरिए वह थाईलैंड और उस चमत्कारिक बचाव कार्य में भाग लेने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर पाएंगे।


वहीं, उन्होंने आगे कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी कहानी को सच्चाई के साथ दिखाया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)