थाईलैंड में कोरोना के 175 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकॉक, 17 फरवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 175 नए मामले दर्ज हुए, जो दिन के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,961 हो गई है। इसकी जानकारी सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों में 168 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं, जबकि 7 इंपोर्टेड मामले दर्ज किए गए हैं।


यहां पाए गए कुल 24,961 मामलों में से 2,657 मामले इंपोर्टेड हैं।

कोरोनावायरस से 23,697 मरीज देश के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 1,182 अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

बुधवार को घातक कोरोनावायरस से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है, वहीं घातक वायरस से मरने वालों की संख्या कुल 82 है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)