थाइलैंड के होटल में लड़ाई़, भारतीय मूल के ब्रिटिश की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 24 अगस्त (आईएएनएस)| थाइलैंड के एक होटल में हुई लड़ाई में भारतीय मूल के एक ब्रिटिश शख्स की मौत हो गई। पीड़ित के परिवारवालों ने कहा कि दोनों में कहासुनी उस वक्त शुरू हुई, जब उसने होटल में ठहरे अन्य गेस्ट से यह कहा कि वह शोरगुल थोड़ा कम करें, क्योंकि उनका बेटा और उनकी पत्नी सोने की कोशिश कर रहे हैं। बीबीसी की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय अमितपाल सिंह ने फुकेत के पांच सितारा होटल सेंटारा ग्रैंड के दूसरे कमरे से शोर आने की शिकायत की थी।

अमितपाल के परिवार का दावा है कि एक आदमी बालकनी के माध्यम से उनके कमरे से जबरदस्ती घुसकर उनका गला घोंट दिया।


अमितपाल की पत्नी बंधना कौर बजाज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “मेरे पति ने मेरे बेटे और मेरी जिंदगी को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। वह हमेशा हमारे हीरो रहेंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से हमलावर नग्न अवस्था में जबरदस्ती उनके कमरे में घुसकर उनके पति पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

बंधना ने अपने बयान में कहा, “मेरे पति ने उस आदमी को सामने से रोककर मुझे और मेरे बेटे को उससे दूर हटाने की कोशिश की। वह आदमी लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर रहा था और उन्होंने मुझे वहां से भागने और बेटे को बचाने को कहा।”


इसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस होटल पहुंचीं। अमितपाल को पटोंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

नार्वे के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की कि एक नार्वेजियन नागरिक को थाइलैंड में गिरफ्तार किया गया है और कांसुलर सहायता प्रदान की जा रही है।

इस बीच, ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)