टी-20 विश्व कप में टीम के लिए ज्यादा प्रभावी बनना चाहते हैं धवन

  • Follow Newsd Hindi On  

गुवाहाटी, 6 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह चोट से वापसी कर ज्यादा प्रभावी बनना चाहते हैं और टीम को इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाना चाहते हैं। धवन टी-20 में शानदार फॉर्म में थे। चोट के कारण वह बाहर चले गए थे। श्रीलंका के साथ गुवाहाटी में होने वाले पहले टी-20 में वो वापसी करना चाहते थे लेकिन उनके प्लान पर बारिश ने पानी फेर दिया।

धवन ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, “पिछले साल मुझे काफी सारी चोटें लगी थीं लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह नया साल है और मैं नई शुरुआत करने को तैयार हूं। यह लंबा सफर है।”


उन्होंने कहा, “मैं इस साल टीम के लिए और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं। मेरी कोशिश ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी बनने की है ताकि मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकूं और टीम को विश्व कप दिला सकूं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)