टिकटॉक के ग्राफिक वीडियो में अब वार्निग स्क्रीन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक अब उपयोगकर्ताओं को परेशान करने वाली सामग्री को देखने से रोकने के लिए ग्राफिक वीडियो पर वार्निग स्क्रीन लगाएगा।

नए गाईडलाइन के तहत, चेतावनी स्क्रीन में दो विकल्प होंगे, या तो क्लिप देखें या इसको पूरी तरह से स्किप कर दें।


अत्यधिक एक्सट्रीम सामग्री को पहले ही इस प्लेटफॉर्म से पूरी तरह से हटाया जा रहा है, लेकिन नए वार्निग लेबल में ऐसी सामग्री शामिल है, जिसे डाक्यूमेंट्री कारणों डरावनी फिल्मों के दृश्यों या जानवरों के शिकार के हिंसक दृश्यों के लिए अनुमति दी जा सकती है।

टिकटॉक ने एक नए टेक्स्ट-टू-वॉयस एक्सेसिबिलिटीटूल की भी घोषणा की, जो वीडियो में दिखाई देने वाले टेक्स्ट को पढ़ेगा।

कंपनी ने जानकारी दी कि वह अपने कोरोनावायरस रिसोर्स हब में वैक्सीन की जानकारी जोड़ रही है।


टिकटॉक वर्तमान में क्रिएटर्स को एक मिनट तक की वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)