टल सकती है सबरीमाला पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह सबरीमाला मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर 22 जनवरी को सुनवाई शायद नहीं कर सके क्योंकि पीठ के एक न्यायाधीश मेडिकल अवकाश पर हैं। इन याचिकाओं में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी आयु वर्ग की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की अनुमति के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई है।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने कहा, “न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा चिकित्सकीय कारणों की वजह से अवकाश पर हैं।”


सर्वोच्च न्यायालय के 28 सितम्बर के इस ऐतिहासिक फैसले के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई के लिए गठित पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा एकमात्र महिला न्यायाधीश हैं।

केरल में 28 सितम्बर के फैसले का व्यापक विरोध हुआ है। अदालत के फैसले का परंपरावादी व हिंदू दक्षिणपंथी खुलेआम विरोध कर रहे हैं।

शीर्ष अदालत की पीठ में न्यायमूर्ति रोहिटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर व न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ भी शामिल हैं। इस पीठ ने 13 नवम्बर को फैसले को वापस लेने की मांग करने वाली 49 याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई का फैसला किया था।


तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 4:1 के बहुमत के फैसले से भगवान अयप्पा मंदिर में दस से पचास वर्ष आयु की महिलाओं को प्रवेश नहीं देने की पुरानी परंपरा को समाप्त कर दिया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)