तमिलनाडु : बच्चे की मौत से शोक में डूबी खेल बिरादरी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय खेल बिरादरी ने दो वर्ष के बच्चे सुजीत विल्सन की मौत पर संवेदना व्यक्त की। सुजीत का शव 80 घंटे के असफल बचाव प्रयासों के बाद मंगलवार को एक बोरवेल से निकाला गया।

  सुजीत 25 अक्टूबर की शाम को करीब साढ़े पांच बजे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में स्थित गांव नादुकट्टुपट्टी गांव में एक बोरवेल में गिर गया था और 30 फीट नीचे फंस गया था। बाद में बोरवेल में फंसे सुजीत को बचाने के लिए जब बचाव अभियान शुरू किया गया, उस दौरान वह और नीचे खिसक कर 90 फीट पर फंस गया।


भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने ट्वीट किया, “आपकी आत्मा को शांति मिले सुजीत। उम्मीद करते हैं कि ऐसा घटनाएं दोबारा न हों।”

वॉशिंग्टन सुंदर ने लिखा, “सुजीत की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।”

दो बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया। चेन्नई ने ट्वीट किया, “हम कभी ऐसी घटना दोबारा न होने दें। आपकी आत्मा को शांति मिले सुजीत।”


आपदा प्रबंधन और शमन विभाग के राजस्व प्रशासन के मुख्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने पत्रकारों से कहा कि बोरवेल से दरुगध आ रही थी और इसके बाद मेडिकल टीम ने भी मौत की पुष्टि की।

शव ने सड़ना शुरू कर दिया था, उसे बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, बोरवेल तथा बच्चे को बचाने के लिए उसके पास खोदे गए गड्ढे को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)