तमिलनाडु के कल्याण के लिए रजनीकांत संग काम करूंगा : हासन

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 20 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता से राजनेता बने और एमएनएम (मक्कल निधि माईम) के संस्थापक कमल हासन ने कहा है कि वह और अभिनेता रजनीकांत तमिलनाडु के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे। कमल हासन ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तमिलनाडु का कल्याण रजनीकांत के साथ 44 साल की दोस्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

कमल हासन ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो तमिलनाडु के कल्याण के लिए हम मिलकर काम करेंगे।


सोमवार को कमल हासन और रजनीकांत दोनों ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वे साथ आ सकते हैं।

जहां कमल हासन पहले ही एमएनएम पार्टी गठित कर चुके हैं वहीं, रजनीकांत ने एक पार्टी बनाने और सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे की घोषणा की है।

कमल हासन ने सोमवार को कहा था कि वह और रजनीकांत लंबे समय से दोस्त हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वे तमिलनाडु के कल्याण के लिए हाथ मिलाएंगे।


बाद में पत्रकारों से बातचीत में रजनीकांत ने कमल हासन के सुर में सुर मिलाते हुए कहा था कि अगर हालात यह मांग करते हैं कि हम दोनों को एक साथ आना है तो हम साथ आएंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)