तमिलनाडु की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 19 मई (आईएएनएस)| तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों – अरावाकुरुचि, सुलुर, तिरुपरनकुंद्रम और ओट्टापिदरम के उप चुनाव के लिए रविवार सुबह मतदान शुरू हो गया।

इसी तरह,तमिलनाडु में इरोड, धर्मपुरी, तिरुवल्लुर और कोड्डालोर लोकसभा सीटों के 13 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे पुनर्मतदान शुरू हो गया।


इन चार संसदीय क्षेत्रों में मतदाता 137 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे।

हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक, मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और एएमएमके से निकाले गए निर्दलीय उम्मीदवार टी.टी.वी. दिनाकरन के बीच है। यहां से अभिनेता-राजनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ 18 अन्य विधानसभा सीटों पर 18 मई को उप चुनाव हुए थे।


चुनाव आयोग के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव में लगभग 16,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

राज्य की इन 22 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के परिणाम सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक, विपक्षी द्रमुक और एएमएमके के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)