तमिलनाडु में उल्लास के साथ मनाई जा रही गणेश चतुर्थी

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और लोग श्रद्धा भाव के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गणेश मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां इस अवसर पर विशेष पूजन किया गया। त्रिची में प्रसिद्ध उच्ची पिल्लयार मंदिर में भगवान गणेश को करीब 75 किलो के कोझाकट्टई (चावल के आटे और गुड़ से बना) का भोग लगाया गया।

सड़क किनारे विक्रेता भगवान गणपति की मिट्टी की मूर्तियां, सजावटी छतरियां, फूल, फल, दूर्वा और मिठाइयां बेच रहे हैं। भगवान गणेश की मूर्तियां 70 रुपये से ऊपर के दाम पर बिक रही हैं।


घरों के प्रवेशद्वारों को आम के पत्तों से बनी बंदनवारों और फूलों से सजाया गया है और सजी हुई गणेश की मूर्तियों की विशेष पूजा की गई।

सुबह भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद पड़ोसियों और दोस्तों ने मिल-जुलकर ‘कोझाकट्टई’ का स्वाद लिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)