तमिलनाडु विधानसभा का सत्र 28 जून से

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 20 जून (आईएएनएस)| तमिलनाडु विधानसभा का सत्र 28 जून से शुरू होगा। राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने इस बारे में गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की। लोकसभा चुनाव और राज्य में 22 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है।
 

द्रमुक के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन ने लोकसभा की 38 में से 37 सीटें जीतीं थी। सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने सिर्फ एक सीट जीती।


उप चुनाव में द्रमुक ने 13 और एआईएडीएमके ने नौ सीटें जीती थीं।

एक महीने तक चलने वाले सत्र में सत्तारूढ़ और विपक्षी सदस्यों के बीच गंभीर जल संकट सहित विभिन्न मुद्दों पर गर्मागर्मी होने की संभावना है।

द्रमुक ने स्पीकर पी. धनपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया हुआ है।


विधानसभा के 234 सदस्यों में एआईएडीएमके के 123 सदस्य (स्पीकर सहित), द्रमुक के 101, कांग्रेस के 7 और आईयूएमएल का एक और एक निर्दलीय सदस्य हैं, जबकि एक सीट खाली है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)