ट्रैक्टर जलाने के मामले में पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। कृषि बिल के विरोध में यहां भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई, जिसके एक दिन बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रिंदर ढिल्लों को अपने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने कहा कि मामले पर जांच जारी है। सोमवार को इंडिया गेट के पास हुई इस घटना से संबंधित अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी रोग अधिनियम व लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की गैर-जमानती धारा के तहत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो वाहन जब्त किए गए हैं।”

सोमवार को यहां इंडिया गेट के पास पंजाब यूथ कांग्रेस के लगभग 15-20 अज्ञात समर्थकों द्वारा कृषि विधेयक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।


–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)