तृणमूल ने ‘प्रधानमंत्री हिसाब दो’ अभियान शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 30 मार्च (आईएएनएस)| आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘प्रधानमंत्री हिसाब दो’ हैसटैग के साथ एक नया वीडियो श्रंखला लांच किया।

पार्टी ने एआईटीसी के ट्विटर हैंडल पर पहला वीडियो जारी किया, जिसमें हरियाणा और पश्चिम बंगाल की दो विपरीत तस्वीरें रेखांकित की गई हैं।


एक मिनट के वीडियो में पहले दिखाई देता है कि हरियाणा के रेवाड़ी गांव की एक लड़की पढ़ना चाहती है, लेकिन उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, क्योंकि उसके गांव में स्कूल नहीं है।

लड़की वीडियो में शिकायत करती है, “मुझे 14-15 किलोमीटर चल कर जाना पड़ता था, इसलिए मैंने स्कूल छोड़ दिया। केंद्र सरकार बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन वे यहां एक स्कूल तक नहीं बना सके।”

उसके बाद वह पूछती है, “है इसका कोई हिसाब?”


इसके बाद वीडियो पश्चिम बंगाल में किए गए विकास कार्य को रेखांकित करता है। यह राज्य सरकार के ‘सोबुज साथी’ योजना को रेखांकित करता है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाती है।

ग्रामीण बंगाल की एक महिला को यह समझाते हुए वीडियो में देखा जाता है कि उसकी बेटी को किस तरह राज्य सरकार की इस योजना के तहत साइकिल मिला, जिससे वह नियमित तौर पर स्कूल जा पाती है, जबकि स्कूल थोड़ी दूर है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)