ट्रम्प का अमेरिकियों को सीधे नकद सहायता भेजने का प्रस्ताव

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 18 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ज्यादातर अमेरिकियों को सीधे नकद सहायता भेजने की एक अभूतपूर्व योजना के बारे में खुलासा किया है। इस योजना के जरिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मुश्किल में लाने वाले और बेरोजगारी बढ़ाने वाले कोरोनावायरस महामारी के इस संकट के समय में अमेरिकियों को वित्तीय समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। यह प्रस्ताव मंगलवार को वित्तीय सहायता पैकेज के एक हिस्से के रूप में सामने आया है, जिसमें एक ट्रिलियन डॉलर तक जोड़ा जा सकता है और इस प्रस्ताव को दोनों पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन हासिल है।

ट्रम्प और ट्रेजरी सचिव स्टीवन मनुचिन ने अभी इस बारे में बारीकियों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वॉशिंगटन में एक प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जबाव में संकेत दिया है कि यह राशि 1000 डॉलर की सीमा में हो सकती है।


मनुचिन ने कहा कि कुछ करोड़पति जैसे लोगों को इस योजना से बाहर रखा जा सकता है।

सरकार द्वारा व्यवसायों को बंद रखने के आदेशों और ग्राहकों की कमी के कारण हजारों-लाखों अमेरिकियों को कम से कम अस्थायी तौर पर अपनी नौकरियां जाने का खतरा है।

मनुचिन ने कहा, “ट्रम्प चाहते हैं कि दो हफ्तों के अंदर लोगों तक चेक पहुंच जाएं।”


उन्होंने कहा कि प्रशासन नकद भुगतान करना चाहेगा बजाय कि अप्रत्यक्ष तरीके से करों में छूट या अन्य तरीकों से सहायता देने के, लिहाजा दो हफ्तों में पैसा भेजा जा सकता है। अब इस बारे में काम किया जा रहा है कि कितना पैसा भेजा जाएगा और लोग कैसे ये पैसा प्राप्त करेंगे।

छोटे व्यवसायों को भी ऋण देने की योजना पर काम चल रहा है। बता दें कि सोमवार को शेयर मार्केट में 13 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की थी, वह घटकर पांच फीसदी पर पहुंची।

ट्रम्प ने कहा है, “कोरोनावायरस के कारण हुई इस आर्थिक समस्या को कम करने के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)