ट्रंप, एर्दोगन ने सीरिया, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 21 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगन से सीरिया में जारी तनाव और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने रविवार को एक बयान में कहा, “दोनों नेताओं ने दोनों देशों की सुरक्षा से जुड़ी चिताओं को दूर करने के दिशा में सीरिया मुद्दे पर वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई।”


बयान के मुताबिक, ट्रंप और एर्दोगन ने व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए साझा हितों पर भी चर्चा की।

सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अमेरिका के फैसले के बाद से सीरिया में स्थिति अस्थिर है और इस बीच बम धमाकों में चार अमेरिकी नागरिक मारे जा चुके हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)