ट्रंप जी-20 सम्मेलन में एर्दोगन से मुलाकात करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा, 30 मई (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बात की और दोनों अगले महीने जापान में होने वाले जी-20 सम्मेलन के इतर मुलाकात करने पर राजी हो गए।
 

यह जानकारी तुर्की के राष्ट्रपति के संचार निदेशक फाह्रेटिन एल्टन ने दी।


समाचार एजेंसी ने एल्टन के हवाले से कहा कि बुधवार को फोन पर बात करने के दौरान एर्दोगन ने अंकारा के रूसी एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद पर अमेरिकी चिंता के मुद्दे पर संयुक्त कार्यकारी समूह गठित करने का प्रस्ताव दिया।

एर्दोगन ने तुर्की स्टील पर अतिरिक्त शुल्क हटाने के अमेरिकी निर्णय का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे द्विपक्षीय व्यापार के 75 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।

नाटो समूह के दोनों सहयोगियों के बीच तनाव तुर्की के उन्नत रूसी मिसाइल प्रणाली को खरीदने की योजना बनाने के बाद आया था।


वाशिंगटन ने तुकी के एस-400 की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की स्थिति में अंकारा को एफ-35 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति रद्द करने और अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।

तुर्की ने जोर दिया कि वह रूस के साथ अपना 2.5 अरब डॉलर का सौदा रद्द नहीं करने वाला है। एस-400 की पहली खेप के जुलाई तक तुर्की पहुंचने की संभावना है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)