ट्रंप की ओर से बर्खास्तगी की धमकी के बाद बाइडन ने किया फॉसी का बचाव

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ के समर्थन में उतर आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चुनाव दिवस के बाद अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फॉसी को बर्खास्त करने का इरादा जाहिर किया था।

इसे ट्रंप की ओर से फॉसी को दी गई एक धमकी के तौर पर देखा जा रहा है, मगर अब डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने एंथोनी फॉसी का बचाव किया है।


न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को ओहियो के क्लीवलैंड में एक ड्राइव-इन रैली के दौरान बाइडन के हवाले से कहा, कल रात ट्रंप ने कहा कि वह फॉसी को बर्खास्त करने जा रहे हैं। क्या यह अद्भुत नहीं है?

बाइडन ने कहा, मेरे पास एक बेहतर आइडिया है। आप मुझे चुनें और मैं डॉ. फॉसी को काम पर रखने जा रहा हूं और हम डोनाल्ड ट्रंप को बर्खास्त करने जा रहे हैं।

रविवार की देर रात फ्लोरिडा की एक रैली में ट्रंप की ओर से फॉसी को बर्खास्त करने का सुझाव दिए जाने के बाद बाइडन की यह टिप्पणी सामने आई है।


ट्रंप ने कथित तौर पर कहा था कि वह चुनाव के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज में अपने पद पर कायम फौसी को बर्खास्त करने का काम कर सकते हैं।

ट्रंप ने समर्थकों से कहा, किसी से कहिएगा नहीं, लेकिन चुनाव के बाद तक मुझे थोड़ा इंतजार करने दीजिए।

ट्रंप ने जब फौसी को हटाने का संकेत दिया तो राष्ट्रपति के समर्थकों ने फॉसी को बर्खास्त करो के नारे लगाने शुरू कर दिए।

ये नारे सुनने के बाद ट्रंप ने यह भी कहा कि वह लोगों की इस सलाह की सराहना करते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सोमवार को अटलांटा में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप के इस सुझाव को खारिज कर दिया।

ट्रंप प्रशासन की ओर से कोविड-19 महामारी से निपटना इस वर्ष के चुनाव का एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है।

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के अभी तक कुल 9,284,261 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 231,507 लोग संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)