ट्रंप को किम जोंग-उन के बारे में पता है, पर बता नहीं कर सकते

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन/सियोल, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें पता है कि किम कैसे हैं, लेकिन इस बारे में जानकारी देने से मना कर दिया और कहा, ‘इस बारे में बात नहीं कर सकता।’ मीडिया को यह जानकारी मंगलवार को दी गई।

सियोल स्थित समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवारको व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मुझे अच्छी तरह से पता है, लेकिन फिलहाल मैं इस बारे में बात नहीं कर सकता। मैं बस उनके अच्छे की कामना करता हूं। किम जोंग-उन के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।”


उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हैं। मैं जानता हूं कि वह कैसे हैं। आप संभवत: जल्द ही सुनेंगे।”

लेकिन ट्रंप ने बाद में कहा, “कोई नहीं जानता कि वह कहां है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 21 अप्रैल को कहा था कि अमेरिका नहीं जानता कि किम की हालत गंभीर होने की रिपोर्टे सच है या नहीं।


दो दिन बाद उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सीएनएन की रिपोर्ट झूठी है, जिसने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया था कि सर्जरी के बाद किम की हालत गंभीर है।

15 अप्रैल को अपने दिवंगत दादा किम इल-सुंग की जयंती समारोह में किम जोंग-उन के नजर नहीं आने के बाद से उनकी सेहत को लकेर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)