ट्रंप को किम जोंग-उन के साथ एक और मुलाकात की उम्मीद

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 10 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से ‘बहुत खूबसूरत पत्र’ प्राप्त होने के बाद उन्हें उनके साथ फिर से मुलाकात होने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से कहा, “मुझे लगता है कि हम एक और बैठक करेंगे।”

ट्रंप ने कहा, “उन्होंने वास्तव में तीन पेज का एक खूबसूरत पत्र लिखा है। मेरा मतलब है कि ऊपर से नीचे तक- वास्तव में एक खूबसूरत पत्र..और शायद मैं पत्र के परिणाम दूंगा, लेकिन यह बहुत सकारात्मक है।”


पत्र गुरुवार को हाथों-हाथ पहुंचाया गया। ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा, “लीक के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

किम ने ट्रंप को यह हालिया पत्र उत्तर कोरिया द्वारा दो सप्ताह के अंतराल में चार राउंड कम दूरी के रॉकेट लॉन्च करने के बाद लिखा है।

उत्तर कोरिया का कहना है कि ये लॉन्च इस महीने के अमेरिका-दक्षिण कोरियाई संयुक्त अभ्यास के जवाब में हैं। किम ने ट्रंप को दिए अपने संदेश में इस पर जोर दिया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)