ट्रंप ने दावोस सम्मेलन के लिए प्रतिनिधिमंडल का दौरा रद्द किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 18 जनवरी (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल के दौरे को रद्द कर दिया है। ट्रंप ने आशिक कामबंदी की वजह यह इसे रद्द किया है।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, “लगभग 800,000 अमेरिकी कामगारों को वेतन नहीं मिल रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल का दौरा कर दिया है ताकि सरकार पर अधिक भार नहीं पड़े।”


ट्रंप ने मौजूदा आंशिक कामबंदी की वजह से पिछले सप्ताह स्विस स्की रिसॉर्ट जाने की अपनी योजना को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को लेकर ट्रंप प्रशासन और संसद के बीच गतिरोध बना हुआ है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)