ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा करेंगे कैलिफोर्निया के गवर्नर

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 16 फरवरी (आईएएनएस)| मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड हासिल करने हेतु राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्ीय आपातकाल की घोषणा करने पर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा दर्ज करने की योजना की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को ट्रंप की घोषणा के बाद न्यूसम ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप संकट पैदा कर रहे हैं और सत्ता पर कब्जा करने और संविधान पलटने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर रहे हैं। यह आपातकाल राष्ट्रीय अपमान है और इसके लिए सिर्फ राष्ट्रपति ही आरोपी हैं।”

डेमोक्रेट गवर्नर ने कहा, “इसी बीच वे ‘बंद’ और मादक पदार्थ-रोधी अभियान और मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ लड़ाई में उपयोग किए जाने वाले फंड से दीवार बनाने की योजना बना रहे हैं।”


न्यूसम और कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेकेरा ने कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में संवाददाता सम्मेलन में यह नहीं बताया कि वह ट्रंप के खिलाफ कब मामला दर्ज कराएंगे।

न्यूसम ने कहा, “किस्मत से ट्रंप सर्वोच्च नहीं हैं, बल्कि सर्वोच्च अदालत है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)