ट्रंप, पत्नी मेलानिया कोरोना से संक्रमित (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एलान किया कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। हम अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे। हम इससे साथ में उबर जाएंगे।”


राष्ट्रपति और प्रथम महिला का अगला कदम क्या होगा यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है क्योंकि फ्लोरिडा में शुक्रवार को और विस्कॉन्सिन में शनिवार का कार्यक्रम निर्धारित है।

इससे पहले, गुरुवार को ट्रंप के सबसे करीबी सहयोगी में से एक, व्हाइट हाउस के सलाहकार होप हिक्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

एक जानकार सूत्र ने न्यूज वेबसाइट द हिल को बताया कि मेलानिया ने इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति के साथ एयर फोर्स वन में एक यात्रा की थी।


होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया था, “होप हिक्स, जो एक छोटा सा भी ब्रेक लिए बिना इतनी मेहनत करते रहे हैं, वह कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं, यह भयावह है।”

बता दें कि अमेरिका में 7,277,352 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और 207,791 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)