ट्रंप, पुतिन के बीच बैठक संभव : बोल्टन

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच जुलाई में हेलसिंकी में हुई जैसी बैठक दोबारा होनी संभव है। बोल्टन ने रूसी समाचार पत्र कोमेरसंट को सोमवार को बताया कि उन्होंने रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलइ पेत्रुशेव के साथ बैठक के दौरान दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच एक अलग से बैठक आयोजित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन, ट्रंप से मिलने को लेकर तैयार हैं लेकिन इसकी अभी कोई तैयारी नहीं की गई है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)