तुर्की : 46 पीकेके संदिग्धों को हिरासत में लेने का आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्तांबुल, 15 फरवरी (आईएएनएस)। तुर्की के अभियोजकों ने गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 46 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लेने का आदेश दिया है। केंद्र संचालित अनादोलु एजेंसी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

अनादोलु की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए 20 प्रांतों में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है।


न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय के निर्देशन में अभियान जारी है।

रविवार को तुर्की के अधिकारियों ने बताया था कि पीकेके चरमपंथियों ने तुर्की के हालिया क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन के दौरान उत्तरी इराक में एक गुफा में सैन्य और पुलिस कर्मियों सहित 13 अपहृत तुर्कों को मार दिया है।

तुर्की ने 10 फरवरी को पड़ोसी देश में सीमा पार ऑपरेशन पंजा-ईगल 2 शुरू किया।


तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके 30 वर्षों से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)