तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्तांबुल, 1 नवंबर (आईएएनएस) तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने कहा कि तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर में आए जोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजमीर में पत्रकारों से बात करते हुए शनिवार को कोका ने कहा कि अस्पताल में 243 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि आठ अन्य गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।


कोका ने पहले कहा था कि शुक्रवार को सेफिहिसार जिले के एजियन सागर में आए भूकंप के कारण करीब 885 लोग घायल हुए थे।

वहीं मंत्री ने आपदा क्षेत्रों में नागरिकों से संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए कोरोनावायरस संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया।

बचाव दलों ने भूकंप के 23 घंटे बाद एक मां और उसके तीन बच्चों को मलबे से बचाया है।


प्रेस रिपोटरें के अनुसार, एक अन्य नागरिक को भूकंप के 26 घंटे बाद एक अपार्टमेंट इमारत के मलबे से बचाया गया था।

मलबे में फंसे अधिक से अधिक जिंदा लोगों तक पहुंचने के लिए बचाव अभियान जारी है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)