तुर्की ने आईएस से रिश्ते पर 6 इराकी नागरिकों को हिरासत में लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा, 21 सितंबर (आईएएनएस)। तुर्की में सोमवार को पुलिस ने सैमसन प्रांत में छह इराकी नागरिकों को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने के संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अनादोलु समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईएस की ओर से गतिविधियों को अंजाम देने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इल्कादिम और टेक्केकोय जिलों में अलग-अलग पते पर एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया।


उसने आगे जानकारी दी कि इस छापे के दौरान कई डिजिटल सामान भी जब्त किए गए और एक अन्य संदिग्ध को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद उनकी मेडिकल जांच की गई।

पिछले महीने भी सैमसन में आठ अन्य इराकी संदिग्धों को आतंकवादी समूह से उनके कथित संबंधों को लेकर हिरासत में लिया गया था।


गौरतलब है कि साल 2013 में आईएस को आतंकवादी संगठन मानने वाला पहला देश तुर्की ही था।

उसके बाद से ही इसे कई बार आतंकी संगठन द्वारा निशाना बनाया गया और करीब 10 आत्मघाती हमलों, सात बम विस्फोटों और चार सशस्त्र हमलों में करीब 315 लोगों को मार डाला और सैकड़ों लोगों को घायल किया।

इन हमलों की प्रतिक्रिया में तुर्की ने आगे के आतंकी हमलों को रोकने के लिए देश और विदेश में सैन्य और पुलिस अभियान शुरू किया।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)