Uber ऐप के जरिये अब मेट्रो में भी कर सकेंगे सफर, साथ में कैब की सुविधा भी मिलेगी, जानें कैसे

  • Follow Newsd Hindi On  
Uber ऐप के जरिये अब मेट्रो में भी कर सकेंगे सफर, साथ में कैब की सुविधा भी मिलेगी, जानें कैसे

अब आप जल्द ही उबर ऐप (Uber App) के जरिये मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इसके लिए यात्रियों को अलग से कार्ड या फिर टोकन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही यात्रियों को घर से मेट्रो स्टेशन या फिर मेट्रो स्टेशन से अपने घर तक कैब की सुविधा भी मिलेगी। यानी आपको मेट्रो तक जाने और मेट्रो से किसी स्थान तक जाने के लिए बार-बार कैब बुक नहीं करना होगा और न ही मेट्रो टिकट खरीदना होगा। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए उबर (Uber) ने दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) के साथ समझौता किया है।

मंगलवार को स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस कार्यक्रम में उबर (Uber) के सीईओ दारा खोसरोशाही और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के एमडी मंगू सिंह ने इस साझेदारी की घोषणा की। दिल्ली के कुल 210 मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली इस सेवा को शुरू करने वाला भारत और एशिया का पहला शहर बना गया है। भविष्य में इस सेवा को देश के अन्य शहरों में विस्तार की भी योजना है। इससे पहले इसी तरह की सेवा अमेरिका के बोस्टन और फ्रांस के नाइस (Nice) शहर में भी शुरू की गई थी।


Uber ऐप के जरिये अब मेट्रो में भी कर सकेंगे सफर, साथ में कैब की सुविधा भी मिलेगी, जानें कैसे

अभी 4 स्टेशनों पर शुरू हुई है सुविधा

उबर के अधिकारियों के मुताबिक, यह सेवा आज से ही शुरू हो गई है। फिलहाल दिल्ली मेट्रो के चार स्टेशनों पर यह सुविधा दी जा रही है। अगले चरण में इस सेवा के लिए 46 स्टेशन और जोड़े जाएंगे। इसी प्रकार चरणबद्ध तरीके से 210 स्टेशनों पर यह सुविधा दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जरूरी मंजूरियां नहीं मिलने के कारण दिल्ली में उबर बाइक सेवा उपलब्ध नहीं होगी। मंजूरी मिलते ही उबर बाइक भी यात्रियों को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि उबर के यूजर गुरुग्राम में बाइक सेवा का लाभ ले सकते हैं।

मेट्रो स्टेशनों को दिया जा रहा नया रूप

दिल्ली मेट्रो के एमडी मंगू सिंह ने बताया कि उबर के साथ हुए समझौते के तहत मेट्रो स्टेशनों को नया रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो स्टेशन पर ही उबर बस, कैप और बाइक के लिए स्टैंड बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा यहां चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं जहां कैब चालक अपने वाहन को चार्ज कर सकेंगे।


उबर ऐप की मदद से ऐसे पूरी होगी यात्रा

  • उबर ऐप में यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकल्प मिलेगा।
  • ऐप में आपको कहां से कहां तक की यात्रा का विवरण देना होगा।
  • बुकिंग करने के बाद आपको कैब और निकटतम मेट्रो स्टेशन के बारे में बताया जाएगा।
  • इसके बाद आपकी बुुक की गई लोकेशन पर कैब आएगी जो आपको पास के मेट्रो स्टेशन पर छोड़ देगी।
  • मेट्रो स्टेशन में मोबाइल एप पर एक कोड को स्कैन करने के बाद प्रवेश मिलेगा।
  • प्रवेश करने के बाद यात्री मेट्रो में यात्रा करेंगे।
  • फिर गंतव्य स्टेशन पर उतरने के बाद यात्रियों को कैब मिलेगी, जो उनके बताए लोकेशन पर छोड़ देगी।
  • इसके बाद ऐप के जरिए ही उनको पूरी यात्रा का भुगतान करना पड़ेगा।
  • जल्द ही इसमें डीटीसी बसों का विकल्प भी दिखने लगेगा, जिससे यात्री चाहे तो बसों का भी प्रयोग कर सकेंगे।

दिल्ली मेट्रो के CCTV में कैद हुई अश्लील क्लिप पॉर्न वेबसाइट पर पहुंची

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)