उदित राज कांग्रेस में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली , 24 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से टिकट न दिए जाने से नाराज दिल्ली के मौजूदा सांसद उदित राज बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से लोक सभा के सदस्य उदित राज कांग्रेस में तब शामिल हुए हैं,जब भाजपा ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से इस बार गायक हंसराज हंस को अपना प्रत्याशी बनाया है।


कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उदित राज का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।”

कांग्रेस में शामिल होने के बाद उदित राज ने ट्वीट कर कहा, “आज मैं कांग्रेस में शामिल हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद।”

दिन की शुरुआत में उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा था, “वरिष्ठ भाजपा नेता कालराज मिश्र से बात कर अच्छा लगा। मुझे टिकट न मिलने की बात से वह दुखी हैं।”


उदित राज ने यह भी कहा कि उन्हें टिकट न मिलने की बात का इतना बुरा नहीं लगता अगर इस विषय पर उन्हें पहले से सूचित कर दिया जाता।

उन्होंने कहा, “क्यों पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन नाम की घोषणा की?”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)