उम्र धोखाधड़ी मामले में गौरव मुखी को एआईएफएफ से मिली राहत

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने उम्र के साथ गड़बडी मामले में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी जमशेदपुर एफसी के फारवर्ड गौरव मुखी पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। गौरव पर लगा यह प्रतिबंध उनके द्वारा एआईएफएफ को सही उम्र का दस्तावेज मुहैया कराने के बाद हटाया गया है।

एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने पिछले साल नवंबर में गौरव पर यह प्रतिबंध लगाया था।


मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “एआईएफएफ को सही दस्तावेज मुहैया कराने के बाद उम्र के साथ धोखाधड़ी के लिए उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। महासंघ ने उन पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया था और उनसे अपनी उम्र साबित करने के लिए केंद्रीय पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) के लिए सही प्रमाणपत्र जमा कराने को कहा था। एआईएफएफ ने अब मूल दस्तावेज देखने के बाद आधिकारिक टूर्नामेंटों में उन्हें भाग लेने की इजाजत दे दी है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)